गैर मान्य स्कूलों के खिलाफ सीबीएसई सख्त, इन स्कूलों में पढ़ रहे बच्चे नहीं दे पाएंगे परीक्षा





गैर मान्य स्कूलों के खिलाफ सीबीएसई सख्त, इन स्कूलों में पढ़ रहे बच्चे नहीं दे पाएंगे परीक्षा





CBSE strict against deaffliated schools, children studying in these schools will not be able to give the exam





 



 


Mar 07, 2020, 04:03 PM IST

एजुकेशन डेस्क. देश भर में चल रही बोर्ड परीक्षाओं के बीच सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने स्कूलों में मान्यता से जुड़े नियमों को लेकर सख्ती बरती है। इस बारे में नोटिस जारी करते हुए बोर्ड ने साफ किया है कि जिस भी स्कूल को सीबीएसई मान्यता नहीं मिली होगी, उस स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को किसी भी हाल में बोर्ड परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया जाएगा। दरअसल, इस मामले में सीबीएसई ने हर साल ऐसे बच्चों को राहत दी है, जो स्कूल की मान्यता न होने की वजह से परीक्षा से वंचित रह सकते थे। लेकिन इस बार बोर्ड ने मान्यता का नियम सख्ती से लागू कर दिया है।


गैर मान्य स्कूल के बच्चे नहीं दे पाएंगे परीक्षा
इसके बाद अब अगर किसी गैर मान्य स्कूल में कोई बच्चा पढ़ रहा है तो उसे किसी भी हाल में बोर्ड परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए बोर्ड ने पैरेंट्स को एफिलिएशन से जुड़ी वेबसाइट www.cbseaff.nic.in पर  स्कूल का स्टेटस देखने की सलाह दी है। यहां सीबीएसई ने एफिलिएटेड और डिएफिलिएटेड स्कूलों की लिस्ट भी जारी की है।


कैसे जानें स्कूल की मान्यता



  • सबसे पहले एफिलिएशन वेबसाइट www.cbseaff.nic.in पर जाएं।

  • यहां लेफ्ट तरफ पर ‘लिस्ट ऑफ एफिलिएटेड स्कूल इज ऑन टूडे’ पर क्लिक करें।

  • अब दिए गए विकल्प में से किसी एक को चुनें।

  • कीवर्ड या स्टेट वाइज विकल्प को चुन सकते हैं।

  • इसके बाद मान्यता मिले सभी स्कूल के नाम सामने आ जाएंगे।


सीबीएसई सर्कुलर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


 




 


Recommended News





 










देश-दुनिया की 10 सबसे रोचक खबरें











आज का राशिफल



पाएं अपना तीनों तरह का राशिफल, रोजाना


 




 









  • मेष

    मेष



  • वृष

    वृष



  • मिथुन

    मिथुन



  • कर्क

    कर्क



















 

क्लिक करें





Next Stories








NEXT STORY







  • Hindi News

  • Education jobs

  • UGC releases advisory to universities, not to gather in large numbers on campus due to growing coronavirus in the country





  •  

  •  

  •  

  •  

  •  


 

 


कोरोना का असर / कोरोनावायरस को लेकर यूजीसी ने जारी किया नोटिस, कैंपस में ज्यादा संख्या में इकट्ठे ना होने की दी सलाह





UGC releases advisory to universities, not to gather in large numbers on campus due to growing coronavirus in the country





 



 


Mar 07, 2020, 04:07 PM IST

एजुकेशन डेस्क. देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के देखते हुए यूजीसी ने देशभर की यूनिवर्सिटीज को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यूजीसी ने कहा है कि कोरोनावायरस प्रभावित देशों में यात्रा करके आए स्टूडेंट्स और कर्मचारियों आदि को 14 दिनों के लिए घर भेज दिया जाना चाहिए।


ज्यादा संख्या में इकट्ठे होने से बचें
दरअसल, यूजीसी ने कोरोनावायरस से बचाव को देखते हुए यूनिवर्सिटीज को ये दिशा-निर्देश दिए हैं। यूजीसी सचिव रजनीश जैन ने सभी यूनिवर्सिटी के कुलपतियों को लेटर के जरिए लिखा कि कैंपस में ज्यादा संख्या में इकट्ठे होने से बचें। इसके साथ ही किसी भी स्टूडेंट, टीचर या वर्कर जो हाल ही में कोविड-19 प्रभावित देशों की यात्रा से आए हैं या वो लोग जो पिछले 28 दिनों से ऐसे लोगों से संपर्क में हैं, उनकी निगरानी की जानी चाहिए। उन्हें 14 दिन घर में अलग रखा जाना चाहिए। 



देश में अब तक 31 मामले
भारत में अभी तक कोरोनावायरस के 31 मामले सामने आ चुके हैं। इसके चलते दिल्ली सरकार ने भी एहतियातन 31 मार्च तक सभी प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया हैं। इसके अलावा केन्द्रीय विद्यालय ने भी दिल्ली रीजन के पांचवीं तक के स्टूडेंट्स की 31 मार्च तक छुट्टी कर दी है। साथ ही दिल्ली में एयरपोर्ट से लेकर सभी सार्वजनिक स्थानों में कोरोना से बचाव के इंतजाम किए जा रहे हैं।