रायसेन में बाहर से आए लोगों के बारे में प्रशासन को सूचना दिए बिना अपने घर में छिपाकर रखने पर एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बेगमगंज एसडीएम संजय उपाध्याय ने बताया कि बेगमगंज के वार्ड क्रमांक-6 पक्का फाटक निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ बाहर से आए लोगों के संबंध में प्रशासन को सूचित किए बगैर अपने घर में छिपाकर रखने के विरूद्ध शुक्रवार को बेगमगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
एसडीएम ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव तथा नियंत्रण के लिए कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने जिले में अन्य प्रदेशों, जिलों से आने वाले सभी लोगों को तत्काल नजदीकी थाने में तथा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में जानकारी उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं।