रविवार से टोटल लॉकडाउन का आदेश

 रविवार से टोटल लॉकडाउन का आदेश होने के बाद शहर की थोक और फुटकर किराना दुकानों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अपर कलेक्टर सतीश कुमार एस ने यह आदेश 9 अप्रैल तक के लिए लागू किया था, लेकिन गुरुवार को इसे बढ़ाकर 14 अप्रैल तक कर दिया गया है। जिसके तहत दूध डेयरी, सांची पार्लर और मेडिकल स्टोर्स को ही छूट दी गई है। इधर नगर निगम आपकी सब्जी आपके द्वार और ऑनलाइन बुकिंग पर होम डिलीवरी से किराना सामान पहुंचाया जा सकेगा। सांची पार्लर संचालक किराना सामान बेच सकेंगे, जबकि छोटे किराना दुकानदार भी लोडिंग ऑटो से होम डिलीवरी कर सकेंगे, जिसके लिए उन्हें संबंधित एसडीएम के यहां से परमिशन लेना पड़ेगी।


राजधानी में अब तक 98 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसमें से एक मरीज की मौत हो चुकी है। लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आने के बाद पिछले रविवार को टोटल लॉकडाउन घोषित किया गया था। आदेश में इसे 9 अप्रैल तक लागू किया गया, लेकिन पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती तादाद को देखते हुए इसे बढ़ाकर 14 अप्रैल कर दिया गया है। कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि आम लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराने के लिए टोटल लॉकडाउन जरूरी है। जिसको देखते हुए इसे बढ़ाकर 14 अप्रैल तक किया गया है।